Suresh Raina IPL stint with CSK might end after his sudden return from UAE | वनइंडिया हिंदी

2020-09-01 71

CSK fans were left in shock recentlly when it was revealed that Suresh Raina had suddenly withdrawn from the IPL 2020. a well-informed IPL source claimed that Suresh Raina gave a hard time to the CSK team management during the quarantine. He suggested that Suresh Raina's absence from the CSK squad might not just be limited to the IPL 2020, but there is a probability that he may not even in the 2021 season.

आइपीएल 2020 के शुरु होने से कुछ सप्ताह पहले ही सुरेश रैना ने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया, पहले खबरें आई थी की रैना ने निजी कारणों से ऐसा किया है लेकिन सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बयान के बाद मामले से पर्दा उठा, अब ये चर्चा शुरु हो गई है की इस तरह से सीजन के शुरु होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर जाने की वजह से सुरेश रैना को अगले साल सीएसके के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

#SureshRaina #IPL2020 #CSK